Jamshedpur (Nagendra) । उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में इस मानसून को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाने का कार्य आरंभ किया गया एवं इस मानसून स्वस्थ रहने के लिए और अपने सेहत को तथा बीमारी से दूर रहने के लिए स्वच्छता के 6 मूल मंत्र दिए गए हैं जिसमें स्वच्छ हाथ, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ गली नालियां ,स्वच्छ घर, आस पड़ोस स्वच्छ, स्वच्छ पानी, स्वच्छ सार्वजनिक स्थल रखने का अपील किया गया है ताकि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग स्वस्थ रहें और बीमार ना पड़े। इस जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान निगम के विभिन्न क्षेत्रों में कराया गया। इसके तहत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ,नालियों की सफाई फॉगिंग, डेंगू मलेरिया लार्वा के बचाव हेतु जांच अभियान, आदि भी चलाया गया। वहीं नगर प्रबंधक निशांत कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
साथ ही सभी सफाई पर्यवेक्षकों के द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में टीम बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं सफाई अभियान चलाने का कार्य किया गया। यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया। कार्यालय परिसर में सफाई कर्मियों के बीच स्वच्छता को लेकर स्वच्छता के छह मूल मंत्र का पालन करने का निर्देश भी दिया गया । जागरूकता हेतु निःशुल्क सभी सफाई कर्मियों को साबुन, मास्क सेनीटाइजर तोलिया नेल कटर आदि सामग्री का वितरण किया गया एवं उसका उपयोग करने को कहा गया । इस अवसर पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार,प्रदीप कुमार, दिनेश्वर यादव,अनामिका,सीएमएम , सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर श्री संजय कुमार ,राजस्व निरीक्षक प्रदीप बेड़िया रोहित एक्वा सुजीत कुमार सिंह, सभी सफाई पर्यवेक्षक, सीओ,सीआरपी,सफाई कर्मी उपस्थित थे। छह मूल मंत्र को इंप्लीमेंट करने की अपील की गई है एवं अपने घर के आसपास साफ सुथरा रखने का अपील किया गया है ।
No comments:
Post a Comment