Jamshedpur (Nagendra) । क्रांतिकारी,गरीबों के मसीहा वीर शहीद निर्मल महतो जी ,की पुण्यतिथि नारायण प्राइवेट आईटीआई के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड एडवोकेट निखिल कुमार पांडेय तथा संस्थान के शिक्षक पवन महतो , कृष्ण पद महतो , भगत लाल , प्रकाश महतो, अजय कुमार मंडल , देवाशीष मंडल, गौरव महतो ,संजीत महतो आदि शिक्षक गणों की उपस्थिति में वीर शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों और संघर्षों को याद किया गया ।
इस अवसर पर एडवोकेट निखिल कुमार पांडेय द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए विशेष करके युवाओं को आवाहन करते हुए वीर शहीद निर्मल महतो के कार्य उनके संघर्षों को अपने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यवहार अवलोकन और अमल करने के लिए प्रेरित करते हुए संबोधित किया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
No comments:
Post a Comment