Jamshedpur (Nagendra) सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अपने पूर्व मानद महासचिवों के सम्मान में चैम्बर भवन में प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अंतर्गत ‘महासचिव फोटो गैलरी’ का अनावरण किया गया जिसका उद्घाटन शनिवार, 30 अगस्त, 2025 को संध्या 6.30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया। इस अवसर पर उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य स्वदेशी अपनायें आत्मनिर्भर भारत बनाये पोस्टर का भी विमोचन किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी। वहीं अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि चैम्बर के इतिहास में महासचिवों के रूप में चैम्बर के स्थापना काल से अबतक शहर के जिन गणमान्य लोगों ने अपना कर्तव्य निभाते हुये व्यवसायी एवं उद्यमी हित के प्रति अपनी सेवा दी है, ऐसे लोगों को चैम्बर ने सम्मानित करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है।
इससे पहले वर्ष 2023 में पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी का अनावरण किया गया था। चैम्बर में हमेशा से यह परंपरा रही है कि इसके संस्थापक सदस्यों एवं इसे यहां तक सफलतापूर्वक अपने दृढ़ निश्चयों एवं कार्यों से पहुंचाने वाले सदस्यों को सम्मान दिया जाता रहा है। यह फोटो गैलरी चैम्बर सदस्यों को महासचिवों एवं उनके द्वारा किये गये व्यवसायी एवं उद्यमी हित के कार्यों का स्मरण करायेगा और उन्हीं की तरह कार्य करने के लिये प्रेरित करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि चैम्बर ने व्यवसायी एवं उद्यमी हित के प्रति अपने जिम्मेदारी को निभाया है। और इससे संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये सरकार, प्रशासन एवं व्यापारी उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य किया है।
आज चैम्बर जिस ऊँचाई पर है इसे यहां तक लाने में इनके पूर्व अध्यक्षों, महासचिवों एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और वे चैम्बर में व्यसाय एवं उद्योग से संबंधित समस्याओं के प्रति गंभीर रहकर इसका समाधान करते हुये राष्ट्र एवं राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। और इसके लिये उन्हें इस गैलरी के माध्यम से उचित सम्मान दिया जा रहा है जो आने वाली पीढ़ी के लिये मार्गदर्शक होगा। रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि डिफेंस के क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जोरशोर से कार्य किया जा रहा है। झारखण्ड के उद्यमियों और व्यवसायियों को इस क्षेत्र में अपनी काबिलियत सिद्ध करनी है। इसके लिये रक्षा मंत्रलाय के द्वारा रांची में आगामी 19, 20 एवं 21 सितंबर को डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रक्षा क्षेत्र में आवश्यक रक्षा सामग्रियों से उद्यमी व्यवसायी को अवगत कराया जायेगा। जिससे वे इस क्षेत्र में अपने उत्पादन शुरू कर सकें। उन्होंने आव्हान किया कि जमशेदपुर के व्यवसायी उद्यमी इस डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेकर लाभान्वित हों।
महासचिव फोटो गैलरी उद्घाटन के पश्चात् पूर्व महासचिवों एवं दिवंगत महासचिवों के परिजनों को माननीय मंत्री के हाथों मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर आम लोगों की जागरूकता के लिये स्वदेशी उत्पादों की सूची के साथ पोस्टर भी लाँच किया गया। उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अपनायें अभियान के साथ है और इसके लिये इस पोस्टर को शहर के अलग-अलग स्थानों एवं प्रतिष्ठानों में लगाया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, प्रभाकर सिंह, भरत वसानी, दिलीप गोलछा, नंदकिशोर अग्रवाल, मनोज गोयल, अमीश अग्रवाल, मोहित मूनका, सुमन नागेलिया, सन्नी संघी, पीयूष गोयल, आकाश मोदी, प्रतीक अग्रवाल कौशिक मोदी, दीपक चेतानी, शुभम सेन, पवन नरेडी, कमलेश गुप्ता, कुलवंत सिंह बन्टी के अलावा बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment