Jamshedpur (Nagendra) । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू के निरंतर जनसेवा भाव और पहल का एक और उदाहरण सामने आया है। उनके प्रयास से बर्मामाइंस क्षेत्र अंतर्गत मनीफिट के दो दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराई गई। दोनों दिव्यांगजन ने पूर्व में विधायक पूर्णिमा साहू से सहयोग हेतु आवेदन दिया था। विधायक ने उनकी पीड़ा को समझते हुए विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराई और उन्हें यह सुविधा दिलवाई।
सोमवार को विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने दोनों लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें ससम्मान ट्राइसाइकिल प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों का कुशल क्षेम जाना और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके आत्मनिर्भर जीवन की कामना की। वहीं, दोनों दिव्यांगजनों ने विधायक पूर्णिमा साहू के त्वरित सहयोग पर उनका आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, छोटू पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment