Jamshedpur (Nagendra) एनआईटी जमशेदपुर के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन (TBI) सेंटर द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आम जन एवं विद्यार्थियों में स्टार्टअप, नवाचार और इनक्यूबेशन के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यशाला में प्रतिभागियों को अपने नवाचारपूर्ण विचार “इग्निशन ग्रांट” के लिए प्रस्तुत करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
कार्यशाला को टीबीआई प्रभारी प्रो. अमरेश कुमार, एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर तथा टीबीआई सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डॉ. देबाशीष दत्ता ने संबोधित किया। वक्ताओं ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कौशल विकास, नवाचार एवं उद्यमिता की महत्ता पर विस्तृत चर्चा की और युवाओं को उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़ने का आह्वान किया। संस्थान ने घोषणा की है कि आने वाले समय में ऐसे और कार्यशालाओं का आयोजन विभिन्न कॉलेजों में किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
No comments:
Post a Comment