Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Mumbai नींद भी तेरी: अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया और अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची का सुकून देने वाला गाना हुआ रिलीज! Neend Bhi Teri: A soothing song from Amazon MGM Studios India and Anurag Kashyap's Nishanachi is out now!

 


Mumbai (Chirag) जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी निशानची फिल्म के प्रोड्यूसर अजय राय और रंजन सिंह हैं, जबकि इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं, जो एक दमदार डबल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब, और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अमेज़न MGM स्टूडियोज़ इंडिया और ज़ी म्यूज़िक ने आज अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म निशानची' का एक रोमांटिक गाना 'नींद भी तेरी' रिलीज़ किया है। ​इस गाने को मनन भारद्वाज ने कंपोज किया है, लिखा है और गाया है। गाने में उनका खास अंदाज देखने को मिलता है, यह बहुत ही सुकून देने वाला और भावुक गाना है। यह गाना प्यार की नाजुकता, दिल में दबी भावनाओं और उन छोटे-छोटे बदलावों को खूबसूरती से दिखाता है, जो रिश्तों को हमेशा के लिए बदल देते हैं।

 


फिल्म की भावनाओं को और गहरा करने के लिए, 'नींद भी तेरी' गाने का दूसरा वर्जन भी फिल्म में शामिल किया गया है, जिसे लीज एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे ने गाया है, जो फिल्म निशानची' में डबल रोल निभा रहे हैं। रोमांटिक गाना नींद भी तेरी एक लव ट्रायंगल की कहानी पर बना है, जिसमें इसके प्यारे बोल और धुन खत्म होने के बाद भी मन में गूंजते रहते हैं। मनन का बनाया म्यूज़िक नए अंदाज़ और देसी अहसास को मिलाकर बना है, जो सुनने वालों को सच्ची और गहरी भावनाओं से जोड़ देता है। ये गाना इतना आसान और यादगार है कि जब भी आप कुछ दिल से महसूस करना चाहें, इसे बार-बार सुनना चाहेंगे। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए नींद भी तेरी के म्यूज़िक डायरेक्टर मनन भारद्वाज ने कहा, “मैं चाहता था कि नींद भी तेरी उन भावनाओं को दिखाए जिन्हें शब्द हमेशा कह नहीं पाते खामोशी, तड़प, झिझक। यही निशांची की असली कहानी भी है। इसे खुद गाकर मैं वो सच्चाई गाने में डाल पाया, ताकि जब लोग इसे सुनें तो वो सिर्फ गाना न सुनें, बल्कि फिल्म के सफर को भी महसूस करें।”



अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी निशानची का प्रोडक्शन अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले किया है, जिसे फ्लिप फिल्म्स का साथ मिला है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है। ये फिल्म एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है, जिसमें दो भाइयों की उलझी हुई कहानी दिखाई गई है। दोनों अलग-अलग रास्तों पर चलते हैं और उनकी पसंद-नापसंद ही उनके भविष्य को तय करती है। फिल्म में नए कलाकार आशवरी ठाकरे पहली बार स्क्रीन पर नज़र आएंगे और वो भी डबल रोल में, जो काफी दमदार और जोशीला है। उनके साथ वेदीका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में दिखाई देंगे। निशानची पूरे देश के सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज़ होगी।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template