Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chandil आसनबनी के ग्रामीणों ने जातांल पूजा स्थल पर अवैध शुद्धिकरण अनुष्ठान पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी को लिखा पत्र Villagers of Asanbani wrote a letter to the police station in-charge to stop illegal purification rituals at Jaatal worship place

Upgrade Jharkhand News. चांडिल प्रखंड अंतर्गत आसनबनी के ग्रामीणों ने जातांल पूजा स्थल पर अवैध शुद्धिकरण अनुष्ठान पर रोक लगाने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा। पत्र में लिखा गया है कि एक स्थानीय समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीणों को पता चला कि 24 अगस्त 2025 रविवार को जातांल पूजा स्थल शुद्धिकरण अनुष्ठान के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है। जबकि उक्त पूजा स्थल शुद्ध ही है। इस अवसर पर चाईबासा, सरायकेला, बोड़ाम, मिर्जाडीह, ईचागढ़, घाटशिला सहित विभिन्न क्षेत्र के लोगों को बुलाया जा रहा है जिस पर ग्रामवासियों को ही मालूम नहीं ? इस विषय पर 20 अगस्त को ग्रामीणों का विशेष चर्चा सामुदायिक भवन के निकट किया गया। उस दिन उपस्थित ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जातांल पूजा स्थल भूमि आसनबनी ग्रामवासियों का सामूहिक पूजा स्थल है, जो पूर्वजों से कई वर्षों से कई पीढियां से है। किसी एक व्यक्ति या एक जाति समूह विशेष का नहीं है और न ही किसी लाया (पुजारी) का व्यक्तिगत पूजा स्थल है, यह ग्रामीणों का सार्वजनिक पूजा स्थल एवं भूमि है।



लाकड़ाडी सालतोल निवासी सुखलाल पहाड़िया एवं उनके कुछ समर्थक भूमि खरीद बिक्री एजेंट जातांल पूजा स्थल को मुद्दा बनाकर या सामने रखकर आदिम जनजाति का राग अलापते हुए भूषण पहाड़िया को प्रलोभन देकर एवं मोहरा बनाकर उक्त स्थान क्षेत्र की भूमि को अवैध रूप से हड़प कर, सौदा करते रुपए कमाने की कुत्सित षड्यंत्र तैयार कर बाहरी क्षेत्र के लोगों की भीड़ जूटा कर उन जमीन एजेंटों का मकसद पूरा करने के लिए जातांल पूजा स्थल शुद्धिकरण के नाम पर भूषण पहाड़िया के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। परंतु इस तरह का कृत्य बहुत ही गलत एवं निंदनीय है। 



आसनबनी के ग्रामीणों ने आग्रह किया है कि सार्वजनिक जातांल पूजा स्थल भूमि के नाम पर बाहरी क्षेत्र के लोगों का भीड़ जुटान एवं कार्यक्रम आसनबनी ग्रामवासियों की बिना अनुमति एवं सहमति से कोई व्यक्ति, संगठन एवं जाति समूह को नहीं करने दिया जाए। हमारे सार्वजनिक जांताल पूजा स्थल पूर्व से ही शुद्ध है जिसमें शुद्धिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर जोर जबरजस्ती कोई करते हैं तो इसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा। इसलिए उपरोक्त कार्यक्रम को रोक लगाया जाय तथा शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की प्रयास करने वालों को चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई करें। पत्र का प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को भी दिया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template