Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Potka स्वतंत्रता दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व बोध का स्मरण कराता है : सचिव गौरव बचन Independence Day reminds us of our sense of responsibility towards the nation :--Secretary Gaurav Bachan

 


120 फीट लंबा तिरंगा फहराते हुए गीतिलता और हाता चौक में  तिरंगा यात्रा निकाल कर रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह ने मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस 

Upgrade Jharkhand News. रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में बी एड, डीएलएड, बीएससी नर्सिंग, एएनएम जीएनएम ,फार्मेसी और स्नातक  विभाग के सभी फैकल्टी और विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस। "आज का नया भारत" थीम पर बोलते हुए सचिव महोदय ने कहा कि "हमें आजादी के महत्व को और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझना होगा। एक जिम्मेदार नागरिक बनकर ही हम अपने राष्ट्र के प्रति अपनी भक्ति दिखा सकते हैं।"संस्थान के अध्यक्ष रामबचन जी ने पूरे शैक्षणिक संस्थान परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की।


विद्यार्थियों को प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने भी संबोधित किया।विद्यार्थियों ने 120 फीट तिरंगा फहराकर वातावरण को बिल्कुल ही देशभक्तिमय बना दिया।कॉलेज परिसर में नर्सिंग के छात्र शिव कुमार ने देशभक्ति का नारा लगाकर भारत और स्वतंत्रता सेनानियों का जय घोष किया। बी एड की सविता महतो और ग्रुप  ने झंडा गान किया ।‌स्नातक की पम्मी ने अंग्रेजी में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। नर्सिंग की कुष्मांडी कुमारी ने हिंदी में देशभक्ति के बारे में अपने विचार बताए। नर्सिंग के छात्र सुजल कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।‌  नर्सिंग की छात्रा जूलियाना ने देशभक्ति पर आधारित कविता पढ़ा ।स्नातक की छात्रा सानिया ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।



इस कार्यक्रम का संचालन किया असिस्टेंट प्रोफेसर शीतल कुमारी ने। तत्पश्चात सभी फैकल्टी और विद्यार्थियों  ने हाता चौक पर जाकर वहां तिरंगा यात्रा निकाली। हाता चौक पर सामाजिक विषयों पर आधारित दो नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। एक नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया गया तो दूसरे नुक्कड़ नाटक ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया। इस अवसर पर सह सचिव विवेक बचन  की भी उपस्थित रही और इन्होंने तिरंगा यात्रा का कुशल नेतृत्व किया।पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी ड्रोन के माध्यम से की गई। कार्यक्रम की तैयारी में  एनएसएस प्रोगाम ऑफिसर डॉ भूपेश चंद की सक्रिय भागीदारी रही। स्वतंत्रता दिवस के शुभ उत्सव पर विद्यार्थियों के बीच चॉकलेट और सेवई बुंदिया का वितरण भी किया गया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template