Upgrade Jharkhand News. सोनुवा के बेगुना गांव में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। स्वागत एवं परेड की सलामी के बाद विधायक ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन समस्त देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है।
हजारों लोगों ने अपने प्राण की आहुति देकर हमें गुलामी से मुक्ति दिलायी थी। विधायक ने सभी देशवासी एकजुट रहे और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय की वार्डेन पुष्पा कालूंडिया, वरीय शिक्षिका शर्मीला कुमारी, लेखापाल राजेंद्र केराई, शिक्षिका नूतन भुंइया, सुनीता कुमारी, रेखा महतो, मोनिका महतो, स्नेहलता प्रधान, अंजू मुंडा, सीआरपी डॉक्टर महतो आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment