Upgrade Jharkhand News. दुर्गा पूजा को लेकर एमपी टावर के समीप बने वॉच टावर से लगातर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन और शांति समिति के सदस्य 24 घंटे वाच टावर पर अपनी सेवा दे रहे हैं। सोमवार महासप्तमी को जुटने वाले भीड़ और श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए विशेष तैनाती की गई है। इसी क्रम में उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह वॉच टावर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और शांति समिति के सदस्य पुरेंद्र नारायण सिंह सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। वॉच टावर एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर उपायुक्त ने संतुष्टि जताई। साथ ही, किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को निर्देशित किया।

No comments:
Post a Comment