Upgrade Jharkhand News. राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत हम सबों के अभिभावक राधे प्रसाद यादव का इलाज के दौरान सोमवार की सुबह टाटा मुख्य अस्पताल में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा एल4-81, क्रॉस रोड नंबर- 2, एग्रिको स्थित आवास से दोपहर दो बजे स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी। राधे प्रसाद यादव जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1995 और वर्ष 2000 में जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
उनके निधन पर राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी, पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि राधे प्रसाद यादव जी मेरे अभिभावक और राजनीतिक गुरु थे। उन्होंने बताया कि मैंने वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2005 तक राधे प्रसाद यादव के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम में युवा राजनीति में यादगार भूमिका निभाई थी और जीवन के अंतिम समय तक बीच-बीच में उनसे राजनीतिक व सामाजिक विषय पर विचार विमर्श करता रहा।
No comments:
Post a Comment