Guwa (Sandeep Gupta) मंगलवार को बड़ाजामदा सत्संग विहार में युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 138वां आविर्भाव दिवस महोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर बड़ाजामदा के अलावा नोवामुंडी, किरीबूरु, गुवा, झींकपानी सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों सत्संगी परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और ठाकुर जी के चरणों में नतमस्तक होकर दर्शन एवं आशीर्वाद का लाभ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:33 बजे सामूहिक प्रार्थना एवं मांगलिक गान से हुई। इसके बाद सुबह 7:05 बजे पुनः सामूहिक प्रार्थना, ग्रंथ पाठ और भजन-कीर्तन आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में सराबोर होकर ठाकुर जी के प्रति अपनी अटूट श्रद्धा प्रकट की। सुबह 8:30 बजे जलपान के पश्चात 11:15 बजे धर्मसभा का आयोजन किया गया।
धर्मसभा में वक्ताओं ने ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के जीवन-दर्शन, उनके प्रेम, करुणा और समाज सुधार के संदेशों पर प्रकाश डाला। प्रवचनकर्ताओं ने कहा कि ठाकुर जी का पूरा जीवन मानवता के कल्याण और आत्मिक जागरण के लिए समर्पित था। धर्मसभा के बाद दोपहर 1:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण के समय सत्संग विहार परिसर में सेवा और समर्पण का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। संध्या प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। दिनभर सत्संग विहार भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक माहौल से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को जीवन में एक अविस्मरणीय अनुभव बताते हुए कहा कि ठाकुर जी के बताए मार्ग पर चलना ही उनके जीवन की सबसे बड़ी साधना है।
No comments:
Post a Comment