Guwa (Sandeep Gupta) शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गुवा रामनगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में महिलाओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान धारण कर पूजा पंडाल पहुंची और विधिवत पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की। पूजा के दौरान पंडाल परिसर में भक्ति गीतों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
श्रद्धालु महिलाओं ने मां को पुष्प, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की आराधना से साधक को आध्यात्मिक शक्ति और आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है। वहीं पंडाल में भक्तों की भीड़ जुटने से क्षेत्र का धार्मिक माहौल और भी मनमोहक हो गया।
No comments:
Post a Comment