Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौथे दिन भी जारी रही। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले चल रही इस हड़ताल से गुवा शहर की स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। गुवा सेल अस्पताल, जनरल ऑफिस, कॉलोनियों, बाजार और मुख्य सड़कों पर जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है, जिससे लोगों का आना-जाना कठिन हो गया है। तेज धूप और उमस में गंदगी से बदबू फैलने लगी है और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। सफाई कर्मियों की मांगें हैं कि कर्मी लंबे समय से अस्थायी आधार पर काम कर रहे हैं। वे नियमितीकरण, न्यूनतम मजदूरी की गारंटी, समय पर वेतन भुगतान और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।
उनका आरोप है कि प्रबंधन बार-बार आश्वासन देता है लेकिन ठोस पहल नहीं की जाती। वही सेल प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल से कार्य और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। प्रबंधन ने बातचीत से समाधान निकालने की बात कही है, लेकिन कर्मी अपनी मांगें पूरी होने तक काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं। गुवा के स्थानीय निवासियों ने गंदगी और दुर्गंध से हो रही परेशानी पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही कोई समाधान नहीं निकाला गया तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं गंभीर रूप ले सकती हैं।
इस संबंध में गुवा सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ अशोक कुमार अमन से बातचीत में कहा कि दो-तीन सफाई कर्मियों को अस्पताल परिसर में सफाई के लिए बुलाया गया परंतु यूनियन के अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को सफाई करने से साफ-साफ मना कर दिया। मरीजों की इलाज करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई नहीं होने के कारण विभिन्न तरह के बीमारी पलपने का खतरा बना रहता है। इसकी सूचना सेल प्रबंधन को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment