Guwa (Sandeep Gupta) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुवा सेल के सफाई कर्मियों ने झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले शुक्रवार से शुरू हुई हड़ताल को तीसरे दिन भी जारी रखा। इस दौरान सफाई कर्मियों ने जनरल ऑफिस के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और प्रबंधन का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। कर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उनकी प्रमुख मांगों में नियमित वेतन भुगतान, स्थायी नियुक्ति, पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा, कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रबंध और पुराने बकाया भुगतान शामिल हैं।
सभा की अध्यक्षता कर रहे अन्तर्यामी महाकुड़ ने कहा कि जब तक सेल प्रबंधन लिखित रूप में समझौता नहीं करता, तब तक सफाई कर्मियों का हड़ताल जारी रहेगा। सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से सेल अस्पताल, जनरल ऑफिस, सेल के विभिन्न कॉलोनी, गुवा बाजार चारों और गंदगी फैली है। सेल प्रबंधन लगातार सफाई कर्मियों से हड़ताल वापस लेने को कहां जा रहा है परंतु सफाई कर्मी अपनी मांगों पर अड़े हैं और उन्होंने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में सफाई कर्मी मौजूद थे।




























No comments:
Post a Comment