Upgrade Jharkhand News. सतवाहिनी के जुलुमटांड़ स्थित संस्कारोदय एकेडमी रेज़ीडेंशियल स्कूल ऑफ़ साइंस की ओर से सोमवार को हरियाली दशहरा 7.0 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व ऑक्सीजन मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. दिग्विजय भारत ने किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का आयोजन 'एक पेड़ आपके नाम- हरियाली थीम' पर आधारित है। अभियान की शुरुआत प्रथम दिन पौधारोपण कर किया गया।
कार्यक्रम में संत कबीर सेवा संस्थान के सदस्य, काफी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं व शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ0 भारत ने संत कबीर की साखी उद्धृत करते हुए कहा कि हरियाली दशहरा का उद्देश्य प्रदूषण रूपी रावण का अंत करना और राम स्वरूप वृक्षों को धरती मां के लिए उपहार स्वरूप रोपित करना है। यह पर्व हमें न केवल पर्यावरण बचाने का संदेश देता है, बल्कि अपने भीतर की बुराइयों को खत्म करने की भी प्रेरणा देता है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार सात वर्षों से एक सुंदर परंपरा का निर्वाह कर रहा है।आने वाले दस दिनों तक विद्यालय परिवार प्रतिदिन अलग-अलग अवसरों और भावनाओं से जुड़े पौधे लगाएगा। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका मोनिका कुमारी, जानती महतो, सुचिता लारा, मौसमी महतो, रूबी देवी, पुम्मी कुमारी, मानस दास आदि उपस्थित थीं। सभी ने सक्रिय रूप से पौधारोपण किया।



























No comments:
Post a Comment