Upgrade Jharkhand News. कोलाबीरा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड, प्लांट-5 में प्रबंधन एवं कर्मचारियों के बीच सम्पन्न हुई वार्ता में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए बोनस समझौते पर सहमति बनी। सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई वार्ता में 18.10 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी, जिसे प्रबंधन और कर्मचारियों दोनों ने स्वागत योग्य कदम बताया।
समझौता पत्र में कर्मचारियों की ओर से यूनियन के अध्यक्ष राजू सिन्हा, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा महामंत्री अरुण सिंह समेत सभी सदस्यों ने हस्ताक्षर किए जबकि प्रबंधन की ओर से सीएचआरओ भूपेंद्र लोधी, मानव संसाधन के प्लांट हेड सत्यरंजन खतुआ, फैक्ट्री मैनेजर गोपाल सिंहदेव व नीरज सिन्हा ने हस्ताक्षर किए।



























No comments:
Post a Comment