Upgrade Jharkhand News. झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी का आंदोलन रंग लाया। बीते चार दिनों से यूसिल की तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में ठेकाकर्मी जयराम हांसदा ( 45) की कार्य के दौरान मौत के बाद मृतक के आश्रितों को यूसिल में स्थाई नौकरी दिलाने को लेकर श्री मार्डी की अगुवाई में मृतक की पत्नी कंपनी गेट पर धरना पर बैठ गई थी। इधर, झामुमो नेता बाघराय मार्डी के समर्थन में यूसिल की जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ व तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के 3000 ठेकाकर्मी भी हड़ताल पर उतर आए थे। ठेका मजदूरों के हड़ताल पर चले जाने से यूसिल में उत्पादन पूरी तरह ठप्प हो गया। अंत में कंपनी को झुकना पड़ा। प्रबंधन ने आंदोलनकारियों की सभी शर्तें मान ली। समझौते के तहत अगले तीन माह में मृतक की पत्नी को स्थाई नौकरी और 28 लाख मुआवजा पर सहमति बनी।
साथ ही मृतक के बच्चों को यूसिल संचालित स्कूल में निःशुल्क शिक्षा मिलेगा। बैठक के बाद संवेदक ने मृतक की पत्नी सोमवारी हांसदा को आठ लाख का पहला चेक सौंपा। बैठक में पीड़ित परिवार की ओर से जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी, सोमाय टुडू, राम मार्डी, जीतराय हांसदा, बाघराय सोरेन, मृतक की पत्नी सोमवारी हांसदा अपने तीन बच्चों के साथ शामिल थी जबकि यूसिल प्रबंधन की ओर तकनीकी निर्देशक मनोज कुमार, महाप्रबंधक चंचल मन्ना, डीजीएम राकेश कुमार के अलावा धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, विधायक संजीव सरदार, दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश कुमार सोरेन आदि भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment