Upgrade Jharkhand News. छोटा गम्हरिया स्थित आवर क्लासेस फॉर योर सक्सेस में छात्र संघ का विधिवत चुनाव कराया गया। इस दौरान एक कप्तान, एक उप कप्तान तथा दो समन्वयक पद के लिए कई छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी अपनी दावेदारी किए जाने के पश्चात गुप्त मतदान के माध्यम से चुनाव कराया गया जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। बताया गया कि इस चुनाव का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व की भावना को विकसित करना, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ बढ़ाना और सामूहिक जिम्मेदारी का बोध कराना था। चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी योजनाएं और विचार अन्य छात्र-छात्राओं के बीच प्रस्तुत किए गए।
साथ ही, उनसे संवाद कर पर्चे बांटे और भाषण देकर अपने संकल्पों को साझा किया। सभी प्रत्याशियों ने शिक्षा की गुणवत्ता, खेलकूद के अवसर, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, छात्र समस्याओं का समाधान और संस्थान में अनुशासन जैसी महत्वपूर्ण बातों पर जोर दिया। इस चुनाव में कप्तान पद पर तनुजा प्रधान विजेता रही जबकि खुशी मिश्रा उप कप्तान पद पर विजयी हुई। इसी पीटकर, संस्कृति व सोनालिका समन्वयक पद पर विजेता घोषित की गई। संस्थान के संस्थापक अमन यादव की ओर से सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सत्य के मार्ग पर चलने को कहा। इसके सफल आयोजन में राहुल प्रसाद, सुजीत साहू, सागर गुप्ता, मीरा, खुशी, श्वेगतक, अजय समेत सभी शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment