Upgrade Jharkhand News. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक अंतर्गत हथियाडीह में वनभूमि को अतिक्रमण कर नर्मदेश्वर नगर के नाम से बसाया जा रहा है। इसका स्थानीय लोगों द्वारा लगातार विरोध किए जाने के बावजूद उक्त भूमि पर भवनों का निर्माण जारी है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है और वे इस मामले को लेकर आगामी शुक्रवार को डीसी से मिलने निर्णय लिया है। वहीं नर्मदेश्वर बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके द्वारा वन विभाग के पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर ही आवास निर्माण किया है। इसमें लोगों का विरोध करना उचित नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त क्षेत्र में अधिकांश भूमि वन विभाग की है जिसे किसी पिंटू नामक व्यक्ति द्वारा एक गिरोह बनाकर साढ़े तीन से चार लाख रुपए प्रति कट्ठा की दर से बेचा जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी वनपाल देवेंद्र नाथ टुडू ने बताया कि कार्रवाई से बचने के लिए बस्तीवासियों द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है जबकि कई बार अभियान चलाकर वहां अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। इसके बाद भू-माफिया दूसरे भोलेभाले लोगों को जमीन की बिक्री कर दी जा रही है, जिसकी शिकायत उन्हें मिली है। कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, विभाग व प्रशासन के प्रति दुष्प्रचार करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment