Upgrade Jharkhand News. श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति छोटा गम्हरिया की ओर से इस वर्ष भव्य रूप से पूजनोत्सव की जा रही है। इस वर्ष पूजा समिति द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा करीब आठ लाख की लागत से काल्पनिक मन्दिर का रूप देकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। कमेटी के अध्यक्ष सुसेन महतो ने बताया कि वर्ष 1978 में इसकी स्थापना जमशेदपुर के दिवंगत सांसद सुनील महतो द्वारा किया गया था। तबसे प्रत्येक वर्ष यहां दुर्गापूजा का आयोजन किया जाता है।
उनके निधन के पश्चात सांसद की माता सह पूजा कमेटी की संरक्षक खांदो देवी के नेतृत्व में पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भव्य पंडाल के साथ साथ आकर्षक विद्युत सज्जा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। बताया कि इस पूजा पंडाल का उद्घाटन आगामी रविवार, 28 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व मंत्री सुदेश महतो द्वारा किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment