Upgrade Jharkhand News. जनकल्याण दुर्गापूजा समिति, ट्रेनिग स्कूल मोड़ गम्हरिया की ओर से बनाए गए पूजा पंडाल का उद्घाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेश सिंह ने विधिवत फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मां अम्बे से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक सोनू सिंह, अध्यक्ष मंटू सिंह, समाजसेवी संतोष सिंह, प्रमोद सिंह, राजू सिंह, ब्रजेश पति तिवारी, शैलेश तिवारी, अरविंद सिंह, विनोद सिंह, विकास सिंह, आज़ाद कुमार, पंडित जय किशोर मिश्रा समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। कमेटी के अध्यक्ष मंटू सिंह ने बताया कि इस वर्ष करीब दस लाख की लागत से पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा काल्पनिक मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया गया है। भव्य व आकर्षक विद्युत सज्जा तथा माता अम्बे की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा।

No comments:
Post a Comment