Upgrade Jharkhand News. टाटा-कांड्रा मार्ग पर बुधवार को अलग अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एम महिला की मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गए। पहली घटना अहले सुबह करीब पांच बजे गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया स्थित दिवंगत सांसद सुनील महतो के समाधि स्थल के समीप घटी जिसमें अज्ञात वाहन की ठोकर से एक महिला भिक्षुक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह भीख मांगकर अपना गुजारा कर सड़क किनारे ही रात व्यतीत करती थी। उसका मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं था। सुबह से सड़क पार करने के क्रम में किसी वाहन द्वारा ठोकर मार दिए जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दूसरी घटना कांड्रा थाना क्षेत्र के पदमपुर के समीप घटी जिसमें एक एलपीटी ट्रक द्वारा बाइक सवार कांड्रा निवासी सुल्तान मिर्जा नामक युवक को टक्कर मार दी गई।
उक्त टक्कर के बाद बाइक समीप से गुजर रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। इस दुर्घटना में सुल्तान मिर्जा के सिर में गंभीर चोटें लगी और उनका हाथ बुरी तरह फट गया। घटना के बाद दोनों ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मुख्य पथ पर वाहन जांच कर रही ट्रैफिक पुलिस ने दोनों वाहनों को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। कांड्रा थाना पुलिस दोनों ट्रक चालकों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, तीसरी घटना टाटा-कांड्रा मार्ग पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी मोड़ के समीप दोपहर में हुई जिसमें एक इनोवा कार की लापरवाही के कारण एक 12 चक्का केमिकल लदा ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर चालक राजीव कुमार महतो ने बताया कि इनोवा कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और यह पलट गया। मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्टर मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रेलर में विक्को मोड़ के समीप आरएचआई कंपनी से केमिकल लोड कर बोकारो ले जाया जा रहा था।
इसी क्रम में डीवीसी मोड़ के समीप एक इनोवा कार को बचाने के कारण टेलर डिवाइडर में टकराकर पलट गया। दो क्रेन की मदद से ट्रेलर में लोड केमिकल को निकालकर दूसरे वाहन में लादकर उसे गंतव्य भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया गया है कि हादसे के बाद इनोवा कार में सवार लोगों ने ट्रेलर चालक और खलासी को पीटना शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस की गाड़ी पहुंचने पर वे सभी कार लेकर फरार हो गए। उंक्त घटना में चालक और खलासी को हल्की चोटें आई जिसे इलाज के लिए गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
No comments:
Post a Comment