Upgrade Jharkhand News. सांसद जोबा माझी ने बुधवार को आदित्यपुर एम-टाइप स्थित प्रवीण सिंह सेवा स्मृति संस्थान के प्रसिद्ध दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, पूजा पंडाल के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन से पूर्व स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि मां दुर्गा नारी सशक्तिकरण की प्रतीक है। कहा कि दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। इसी तरह बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को अपनाते हुए त्यौहार को मनाएं।
इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मालूम हो कि मलखान सिंह दुर्गापूजा पंडाल के नाम से विख्यात प्रवीण सिंह सेवा स्मृति संस्थान का दुर्गापूजा पंडाल पूरे झारखंड में विशिष्ट पहचान रखता हैं। पंडाल उद्घाटन के पश्चात सांसद, विधायक व अन्य अतिथियों ने मां दुर्गा के दर्शन कर क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता कालीपद सोरेन, शम्भू सिंह, अध्यक्ष अंकुर सिंह, बसंती गागराई, आरके सिंह, जॉनी हाजरा समेत काफी लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment