Upgrade Jharkhand News. वार्ड तीन की निवर्तमान पार्षद पिंकी चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपकर घरेलू विद्युत तारों को व्यवस्थित कर खंभे से उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि गम्हरिया वार्ड तीन स्थित सातवाहिनी, जमालपुर के हेवेन सिटी के पीछे तालाब के निकट गली में पुरान महतो के घर से अमित महतो के घर तक और वार्ड 2 के धीराजगंज स्थित मंगलम सिटी के पीछे घनी आबादी वाली बस्ती में घरेलू तारों का जाल खतरनाक स्थिति में है। बरसात के मौसम में इस स्थिति में विद्युत तारों के रहने से अनहोनी होने की प्रबल आशंका है। इससे शार्ट सॉकिट एवं आगजनी होने से जान-मान की क्षति भी हो सकती है।
इस बावत पूर्व में कई बार विभाग को आवेदन भी दिया गया था। इसके अलावा संवेदक को 15 खंभों के एवज में पैसा भी दिया गया। किन्तु, उसके द्वारा मात्र पांच खंभा ही लगाया गया। इसके बाद संवेदक द्वारा टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंता से उन बस्तियों के घरेलू तारों को खंभे से व्यवस्थित तरीके से विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग किया है। प्रतिनिधिमंडल में झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला सचिव बंकिम चौधरी, लालमणि प्रजापति, अरविंद मेहता, शिवानी महाकुड़, शंभु कर्मकार, खुकु गिरी, सुमित्रा, शारदा पांडेय समेत कई स्थानीय लोग शामिल थे।

No comments:
Post a Comment