Upgrade Jharkhand News. कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल में विश्व शांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या डॉ. केया अदक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्राचार्या ने सभी को शांति,भाईचारा एवं प्रेम का संदेश देते हुए कहा कि सच्ची शांति केवल हमारे हृदय एवं विचारों की पवित्रता से ही संभव है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को शान्ति एवं सदभावना का पाठ पढ़ाया।
इस दौरान वक्ताओं ने प्रेरणादायी विचारों से बच्चों को अवगत कराया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शपथ लेकर शान्ति का संदेश दिया। इस दौरान बच्चों ने श्लोक एवं प्ले कार्ड्स के माध्यम से विश्व में शांति बनाए रखने के लिए सभी को जागरूक किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियाँ एवं नारे ने शांति के प्रति वातावरण को सकारात्मक एवं प्रेरणादायी बनाया। विद्यालय की गतिविधि प्रभारी अभिरुचि सिंह एवं कला प्रभारी नीरज सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया I

No comments:
Post a Comment