Upgrade Jharkhand News. भारत सरकार के निर्देश पर स्वच्छता ही सेवा है 2025 के तहत आज ग्रुप केंद्र जमशेदपुर में के जवानों ने ने राखा कॉपर अटल चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया व सड़क किनारे बिखरे कूड़े _कचरे की सफाई की। जादूगोड़ा स्थित सासपुर स्थित सी आर पी एफ जवानो के इस पहल की स्थानीय लोगों ने खूब सराहना।
जिसकी शुरुआत राखा चौक के अटक चौक से की है।जिसकी अगुवाई श्री रमेश कुमार पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा हुई। कैंप से लगभग 50 जवानों ने राखा चौक के पास रखे कूड़े के मलबा को साफ किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर जवानों का साथ दिया।

No comments:
Post a Comment