Upgrade Jharkhand News. जादूगोड़ा से सटे पोटका प्रखंड अंतर्गत बागों गांव में मिट्टी का दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोग दब गए। इस हादसे के बाद क्षेत्र के उप मुखिया रामेश्वर सरदार, पोटका विधायक प्रतिनिधि विनय कृष्ण गोप, मनोरंजन सिंह मनोज सिंह आदि उंक्त गांव पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाबत उप मुखिया रामेश्वर सरदार, पिंकी गोप व भूतनाथ ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे की परिवार के सभी सदस्य घर में सोया था। इसी दौरान अचानक मिट्टी का दीवार गिर गया जिसमें घर में सोए चार परिवार दब गए।
किसी तरह रिस्क्यू कर उन्हें निकाल कर सभी की जान बचाई गई। उन्होंने सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग की है। इधर, सूचना पाकर पोटका के अंचल अधिकारी वीर विजय सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को त्रिपाल उपलब्ध कराया। बताया गया है कि हादसे के बाद पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 108 एम्बुलेंस को कई बार कॉल किया गया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सका। तत्पश्चात समय पर मदद की आस छोड़ कर पीड़ित परिवार अपने निजी वाहन से घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।

No comments:
Post a Comment