Jamshedpur (Nagendra) टाटा अल्ट्रा मैराथन दौड़ 2026 के प्रमोशन के लिए रनस्केप्स - 2.0 एपिसोड - 3 ( टाटानगर, जमशेदपुर ) शुक्रवार को शाम 7 बजे लॉन्च हुआ ! इसमें जमशेदपुर रनजीनियर्स टीम के धावकों को बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ। बताते चलें कि पिछले दिनों शुटिंग के लिए टीम कोलकाता से जमशेदपुर आयी थी। शहर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जुबली पार्क, कदमा , सोनारी , साकची, बिष्टुपुर, डोबो, मैरीन ड्राइव आदि दर्जन भर क्षेत्रों में शुटिंग की गयी। जिसमें जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के धावकों समेत एक अन्य ग्रुप के धावकों पर रनस्केप्स - 2 , एपीसोड - 3 शुट किया गया। यह शुटिंग 6 - 7 घंटे तक चला था।
टाटा अल्ट्रा मैराथन में अब तक तीन बार भाग ले चुके जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के अरूपानंद महतो उर्फ गुरुजी ने बताया कि टाटा अल्ट्रा मैराथन का आयोजन लोनावाला के ऊंची चोटी पर मध्यरात्रि को होता है। 35 किमी का मैराथन तड़के 2:30 बजे तथा 50 किमी मैराथन रात 1:30 बजे शुरू होता है। यहां आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ का एलिवेशन लगभग 2608 फीट है। जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के टीम मैनेजर अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि टाटा अल्ट्रा के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं इस बात के लिए कि उन्होंने जमशेदपुर रनजीनियर्स के ऊपर भरोसा जताया। टीम आकर शुटिंग की। उन्होंने ग्रुप के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि सबों ने शुटिंग टीम का भरपूर साथ दिया। निर्धारित शुटिंग के दौरान सबों ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया।
जमशेदपुर रनजीनियर्स ग्रुप के निम्न धावक टाटा अल्ट्रा रनस्केप्स शुटिंग में लिये थे हिस्सा। अरूपानंद महतो , अभिषेक पाण्डेय, दीपक कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रभाकर कुमार, अमर कुमार, मनीष कुमार, कुलदीप सिंह, रणधीर कुमार, अरूणजय कुमार, दीपक कुमार - 2 , रविन्द्र कुमार , मनीष।

No comments:
Post a Comment