Jamshedpur (Nagendra) पटमदा थाना क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल के बांदोवान थाना अंतर्गत लतापाड़ा गांव में गुरुवार की रात को एक ही परिवार से जुड़ीं मां और तीन बेटियों समेत चार सदस्यों की जहरिला खाद्य पदार्थ खाने से मौत हो गई। इसका खुलासा शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद हुआ। घटना की सूचना के बाद पुरुलिया जिला पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चारों मृतकों के नाम पिया गोराई (30 वर्ष ) तीन बेटियां बैशाखी गोराई (13 वर्ष) पल्लवी गोराई (10 वर्ष ) और सौरवी गोराई (6 वर्ष ) है । ये सभी पुरुलिया के बांदोवान के लतापाड़ा के रहने वाले हैं। पिया के पति आनंद गोराई गुरुवार को सुबह जमशेदपुर के बिरसानगर में सब्जी बेचने आए थे।
जब वह देर रात घर लौटे तो उन्होंने अपनी पत्नी और तीन बेटियों को बेहोशी की हालत में पाया। आनंद गोराई ने इसकी सूचना पड़ोसियों को देने के बाद रात करीब 11 बजे नजदीकी अस्पताल बांदोवान सीएचसी पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित आनंद गोराई एवं उनके सगे -संबंधियों से पूछताछ की। जिसमें बताया गया कि चारों रात को भोजन के रूप में मूढ़ी और पकौड़ी खाई थी। दूसरी ओर आनंद के बुजुर्ग पिता पिछले दो दिनों से बीमार हैं। बिस्तर पर लेटे रहने के कारण उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। शुक्रवार को चारों शव का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया और उनका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया।
इस घटना के बाद सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई इस घटना के कारणों को जानने के लिए उत्सुक दिखे। शुक्रवार को गांव में मातम पसरा हुआ था और हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध नजर आए। परिवार और पुलिस सूत्रों के अनुसार, चारों मृतक पकौड़ी-मूढ़ी खाने के बाद सो रहे थे। हालांकि, बीमार पिता ने गुरुवार रात कुछ नहीं खाया। यह घटना समझ से परे है , क्योंकि घर में पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था। हालांकि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि आनंद के बुजुर्ग पिता के अक्सर बीमार रहने की वजह से उसकी पत्नी परेशान रहती थी। वैसे पुलिस इस घटना के अनुसंधान में जुटी हुई है।

No comments:
Post a Comment