Jamshedpur (Nagendra) बहुप्रतीक्षित वांडरलस्ट फेस्टिव एडिट 2.0 का आयोजन 26 सितम्बर शुक्रवार को बेलडीह क्लब में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। यह कार्यक्रम संस्कृति, भोजन और उत्सवी शॉपिंग का अनोखा संगम होगा, जिसमें कोलकाता और जमशेदपुर से आए विशेष स्टॉल शामिल होंगे। इसका आयोजन तीन महिला उद्यमियों क्रमशः श्रद्धा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल और उर्जा अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों, महिला उद्यमियों और रचनात्मक उद्यमों को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष के संस्करण में फैशन, लाइफस्टाइल, होम डेकोर, भोजन और गिफ्टिंग विकल्पों के विविध स्टॉल एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दोपहर 12 बजे होने वाला भव्य उद्घाटन होगा, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सैलजा सुंदरम द्वारा किया जाएगा। वांडरलस्ट फेस्टिव एडिट ने शहर में एक लोकप्रिय पॉप-अप पहचान बनाई है, जो प्रीमियम क्यूरेशन और सामुदायिक अनुभव का सुंदर मेल है। यह कार्यक्रम सभी के लिए खुला है और परिवारों व आगंतुकों के लिए एक यादगार उत्सवी शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा।
No comments:
Post a Comment