Upgrade Jharkhand News. साकची स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन की संस्था SABAL के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्य कुमार गौरव ने मीडियाकर्मियों को विकलांगता के बारे मे बताया। विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है। फाउंडेशन और समाज के सहयोग से एक विकलांग मानव भी आत्मसम्मान की जिंदगी जी सकता है।इस अवसर पर उन्होंने विकलांगता अधिकार कानून के बारे में भी जानकारी दी। इस कार्यशाला में Singn language for Disable person की जानकारी भी दी गयी।
इस कार्यशाला में विकलांगता का जीवन जी रहे रफीक शाह, मीना कुमारी, मिलबिन ने अपने अनुभव मीडियाकर्मियों के साथ बांटे। उन्होंने कहा दिव्यांजनो को अपने जीवन से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment