Jamshedpur (Nagendra) उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में आज मानगो नगर निगम के टीम के द्वारा डिमना रोड,ओल्ड पुरुलिया रोड के दुकानों में प्लास्टिक छापे मारीअभियान चलाया गया । मानगो नगर निगम के कई क्षेत्रों में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया एवं 5 किलो प्लास्टिक जप्त किया गया तथा ₹2000 जुर्माना वसूला गया। साथ ही प्लास्टिक रखने वाले पथ विक्रेताओं एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं रखने वाले,दुकानदारों, प्रतिष्ठान मालिकों को चेतावनी भी दी गई और आम नागरिकों को भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक में सामान नहीं लेने की चेतावनी दी गई। मानगो नगर निगम द्वारा तमाम थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को अपील किया कि प्लास्टिक का उपयोग किसी भी हालत में ना करें।
विदित हो कि इस संदर्भ में विगत आठ महीनों से लगातार माइकिंग के साथ-साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु नगर निगम अधिकारियों द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, इसके बावजूद लगातार दुकानों में प्लास्टिक पाया जा रहा है।उप नगर आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया है कि यदि किसी भी दुकान में या पथ विक्रेताओं के पास प्लास्टिक पाया जाता है तो ट्रेड लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इस मौके पर फूड एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार एवं विकास कुमार तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment