Jamshedpur (Nagendra) इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने दुर्गा पूजा के अवसर पर यूएफएचई (UFHE) में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल से कुल 50 वंचित बच्चों को लाभ मिला, जिन्हें नए कपड़े प्रदान किए गए। नए वस्त्र पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी और उल्लास झलक उठा। कार्यक्रम के अंतर्गत 15 लड़कों को पैंट और शर्ट तथा 35 लड़कियों को नए वस्त्र दिए गए।
इस परियोजना की कुल लागत ₹14,500 रही, जिसका सहयोग उदार दानदाताओं श्रीमती मधुमिता रॉय, श्रीमती मधुमिता सन्याल, डॉ. मीना मुखर्जी और श्रीमती पूनम वर्मा द्वारा किया गया। यह परियोजना क्लब की निरंतर सामुदायिक सेवा भावना को दर्शाती है और इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि हर बच्चा दुर्गा पूजा को सम्मान और खुशी के साथ मना सके।
No comments:
Post a Comment