Jamshedpur (Nagendra) संपूर्ण आश्रय संस्था के कोर टीम ने पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से एक मुलाकात करते हुए अपने संस्था द्वारा निराश्रित बुजुर्गों को आश्रित करने के क्रियाकलाप के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त महोदय को अंग वस्त्र और फूलों का गुलदस्ता के साथ संस्था द्वारा स्वागत किया गया। उपायुक्त ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन बुजुर्गों की गरिमा को बनाए रखने के लिए यथासंभव आपकी सहायता करेगी।
यह पहला समाज में निराश्रित और उपेक्षित बुजुर्गों को स्नेह , सम्मान और बाकी की जिंदगी सुकून से खुशियों के साथ जीवन जीने का एक सफल प्रयास है। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता सरकार के साथ भोला प्रसाद, संजय सिंह, ओम प्रकाश, सतीश चाचरा , गुरमीत आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment