Jamshedpur (Nagendra) भारी वर्षा के कारण दुर्गापूजा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता सह ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब जमशेदपुर के संरक्षक अभय सिंह ने जिले के उपायुक्त को पूरे मैदान में जलजमाव के उपाय के लिए स्लैग उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया है। साथ ही श्री सिंह ने बताया कि टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है कि प्रदूषण विभाग ने इसमें दो दिनों पहले पूरी तरह रोक लगा दिया है तो क्या यह सड़क बनाने के लिए दुर्गापूजा के बाद प्रदूषण विभाग noc प्रदान कर देगी या हमेशा के लिए सड़कों में लगाने के लिए प्रतिबंध रहेगा ? क्या कोई त्रासदी या बाढ़, सुखाड़ या महामारी पहले से बोल के आता है ?
जब स्लैग इतना ही प्रदूषित है तो केवल दुर्गापूजा के पहले ठीक 2 दिन पहले ही इस पर प्रदूषण विभाग की रोक क्यों ? पिछले दिनों गालूडीह के डंपिंग यार्ड के ठीक 100 फिट में ही एक आम पब्लिक का तालाब है जबकि कुछ दिनों पहले भारी वर्षा में यार्ड का स्लैग उस तालाब में घुस गया और पूरे गांव के लोगों ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था । उस समय प्रदूषण विभाग के लोग कहां थे । यह दुर्गापूजा हिंदुओं के आस्था का बहुत बड़ा विषय है लाखों लोग भारी बारिश में भी निकलेंगे । बालू का रेट आसामान में है जो बालू 2000 रुपए में मिलता था आज एक गाड़ी की कीमत कालाबाजारी करके 80000 अस्सी हजार रुपए ट्रिप है।
जबकि एक एक पूजा पंडाल को अपने प्लेस को ठीक करने में 10 ट्रिप की आवश्यकता है। आज भी धड़ल्ले से सड़कों पर इसका इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा नेता अभय सिंह ने जिला प्रशासन से निवेदन करते हुए उक्त समस्याओं पर भावनात्मक पहल करके शीघ्र समस्या का निदान करवाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment