Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur पीएम मॉल में खुला पहला इनडोर स्त्रो पार्क , काश्मीर जैसी ठंडी वादियों व स्विट्जरलैंड का आनंद लेना है तो एक बार अवश्य पधारें The first indoor straw park has opened in PM Mall. If you want to enjoy the cool valleys of Kashmir and Switzerland, then do visit once.

 


Jamshedpur (Nagendra) लौह नगरी टाटा नगर अब इनडोर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए तैयार है। शहर का पहला स्त्रो पार्क "स्रो स्टॉर्म" का उद्घाटन 27 सितंबर को बिस्टुपुर स्थित पीएम मॉल के सेकंड फ्लोर में किया गया। उद्घाटन हाई-टेक केमिकल लिमिटेड एवं पीएंडएम हाई-टेक सिटी सेंटर मॉल के प्रबंध निदेशक आर. के. अग्रवाल एवं स्स्रो स्टॉर्म पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शालीमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रञ्चलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में हेमंत गदोडिया, प्रबंध निदेशक, इनविक्टा कैप्ससर्व प्राइवेट लिमिटेड, राहुल महिपाल, प्रबंध निदेशक, कैपिटर वेंचर, पी.के. अब्दुल जलील, चेयरमैन, सिल्वरस्टॉर्म पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स, अरविन्दअक्षां के, डायरेक्टर, सिल्वरस्टॉर्म पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स, रामचंद्रन के, सिऍफ़ओ, सिल्वरस्टॉर्म पार्क्स एंड रिसॉर्ट्स एवं प्रसेनजीत गुप्ता, पीएम मॉल हेड मौजूद थे। 


वहीं मौके पर आर. के अग्रवाल ने पुरे स्त्रोस्टॉर्म टीम को बधाई दी और जमशेदपुर को पहला स्रो पार्क देने के लिए भी धन्यवाद दिया। श्री शालीमार ने कहा कि यह आकर्षण स्विट्ज़रलैंड और कश्मीर जैसी ठंडी वादियों का अनुभव जमशेदपुर के बीचों बीच उपलब्ध कराएगा, जहाँ लोग बिना शहर से बाहर जाए-10°C तक के तापमान का रोमांचक अनुभव ले सकेंगे। करीब 6000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला यह विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया इनडोर स्पेस एक बर्फीली वंडरलैंड का रुप देगा। यह स्थल सभी आयु वर्गों के लिए एक पारिवारिक मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहाँ रोमांच, मनोरंजन और खूबसूरत दृश्य सभी का संगम होगा। स्रो पार्क का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा।



स्स्रो स्लाइड्स और ट्यूबिंग ट्रैक रोमांच प्रेमियों के लिए मुख्य आकर्षण है। बर्फबारी के माहौल में डीजे डांस रिंक, बच्चों के लिए विशेष स्रो प्ले ज़ोन, आरामदायक इग्लू, फैमिली राइड्स जैसे मेरी-गो-राउंड और खूबसूरत फोटो स्पॉट्स आगंतुकों के अनुभव को यादगार बना रहे है। सभी टिकटों के साथ जैकेट, ग्लव्स और गमबूट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आगंतुकों के लिए मोज़े पहनना अनिवार्य होगा, जिन्हें पार्क काउंटर से खरीदा भी जा सकता है। आयोजकों ने बताया कि पूरे पार्क में स्वच्छता और सुरक्षा के उच्च मानकों का पालन किया जा रहा है। वहीं श्री रामचंद्रन ने बताया कि उद्घाटन के दिन जमशेदपुर वासिओं का भरपूर साथ मिला एवं वे उसके लिए सभी को धन्यवाद देते हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.