Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित अंतर धार्मिक संवाद में शांति व सद्भाव का दिया संदेश Message of peace and harmony given in the inter-religious dialogue organized at Sacred Heart Convent School

 


Jamshedpur (Nagendra) सीज़न ऑफ क्रिएशन प्रोजेक्ट के तहत सैक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में  अंतरधार्मिक संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय था-’ “प्रकृति के साथ शांति”। इसे स्कूल के एनवायरनमेंट क्लब ने आयोजित किया। संवाद में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें बेहदिन पासबान, सुज़ान नवल चोथिया, ब्रह्माकुमारी अंजु बहन, भाई जसपाल सिंह छाबड़ा, फादर डेविड विन्सेंट और रुख-ए-ज़ेबा-खान शामिल थे। सभी ने अपनी-अपनी धार्मिक शिक्षाओं के आधार पर यह बताया कि सृष्टि पवित्र है और समस्त जीवन एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पर्यावरण की रक्षा और शांति की स्थापना सभी धर्मों की साझा जिम्मेदारी है। 



कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न धार्मिक परंपराओं को एक मंच पर लाना था, ताकि करुणा, न्याय और सद्भाव जैसे साझा मूल्यों को सामने रखा जा सके। वक्ताओं ने कहा कि यदि सभी धर्म एकजुट होकर काम करें तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक न्यायपूर्ण, टिकाऊ और शांतिपूर्ण समाज का निर्माण संभव है। स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम. स्टेफी ने कहा कि संवाद कठिन हो सकता है, लेकिन यह आवश्यक है। यह अलग-अलग धर्मों और मान्यताओं को खुलकर और सम्मानजनक बातचीत का अवसर देता है। इससे आपसी समझ, सहिष्णुता और सम्मान बढ़ता है तथा पूर्वाग्रह और असहिष्णुता को दूर करने में मदद मिलती है। कार्यक्रम का समापन इस आह्वान के साथ हुआ कि सभी प्रतिभागी इस सहयोग और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना को अपने समुदायों और दैनिक जीवन में आगे बढ़ाएँ।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.