Upgrade Jharkhand News. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी एवं उडुपी पेजावर मठ के पीठाधीश श्री श्री 108 श्री विश्व प्रसन्न तीर्थ स्वामीजी आज शाम 4 बजे आंध्र भक्त श्री राम मंदिर, बिस्टुपुर पहुंचे। स्वामीजी अपने 30 शिष्यों के साथ मंदिर पहुंचे तो मंदिर कमेटी द्वारा बैंड-बाजे की धुनों के बीच चरण स्पर्श, चुनरी ओढ़ाकर एवं पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वामीजी के आगमन पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर तेलुगु समाज के प्रबुद्धजन, प्रशासनिक अधिकारी, राजनैतिक एवं सामाजिक हस्तियां उपस्थित रहीं और सभी ने स्वामीजी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर कमेटी के डिप्टी प्रेसिडेंट श्री जम्मी भास्कर ने जानकारी दी कि कल सुबह स्वामीजी नित्य पूजा-अर्चना करेंगे। इसके उपरांत नवरात्र अवसर पर राजराजेश्वरी देवी की विशेष कुमकुम पूजा सम्पन्न होगी। इसके बाद स्वामीजी भक्तों को दर्शन एवं आशीर्वचन देंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा, डेप्युटी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर, महासचिव एस वी दुर्गा प्रसाद शर्मा, जी विजय कुमार,नरसिंह राव, श्रीनिवास राव, अंजी राव, पी कुमार, एम. ईश्वर, राजू राव, सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। इससे पहले भगवान को प्रसाद अर्पित किया जाएगा तथा तत्पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। स्वामीजी शाम 4 बजे अपने 30 शिष्यों के साथ रांची होते हुए अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।




























No comments:
Post a Comment