Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur हिन्दू सेना का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया A grand felicitation ceremony of Hindu Sena was organized

 


Jamshedpur (Nagendra) हिन्दू सेना का सम्मान समारोह भारतीय तरुण संघ क़दमा जमशेदपुर के सभागार में सम्पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी स पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं  हिंदू सेना के संरक्षक चन्द्रगुप्त सिंह उपस्थित हुए । हिंदू सेना के झारखंड के प्रभारी संजीव आचार्या, सेवा भारती कोल्हान के डॉ प्रसेंजीत तिवारी, तेलुगु ब्राह्मण फेडरेशन झारखंड के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, समाजसेवी डॉ अरबिंद तिवारी , हिंदू सेना कोल्हान के डिम्पल विश्वास, जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अजित सिंह उर्फ भीम सिंह, संघ कार्यवाहक कुणाल किशोर, वरिष्ठ भाजपा नेता ललन चौहान, झारखंड आंदोलनकारी सत्यनारायण गॉड, कमलेश उपाध्याय, रवि शंकर, मनोज सिंह, लक्ष्मी नारायण तिवारी,  विकाश शर्मा ,  डी न  सिंह ,  राम गोपाल त्रिवेदी,  जगन्नाथ कुमार प्रसाद, संजीव सिंह आदि गणमान्य लोगों ने अपने वक्तव्य में हिन्दुओ को सांगठित होकर राष्ट्र को सेवा देने पर जोर दिया। 


साथ ही यह भी कहा की किस प्रकार हमें विधर्मियों से लड़ना होगा,उनके गलत नितियों का विरोध करना होगा। हमारे बच्चियों को किस प्रकार लभ जिहाद से बचाने की जरुरत है। लैंड जिहाद एवं धर्म परिवर्तन के विरोध में एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा । नशा मुक्त समाज, नशा मुक्त भारत एवं हमारे युवा नशा मुक्त हों उन्हें रोजगार हेतु जिन शिक्षा की जरुरत है उसपर जोर दिया जाय। कानूनी रूप से विधाइका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और खबर पालिका का उपयोग हमारे लोगों के सहायता के लिये हो।


कोल्हान के दो सौ से ज्यादा संख्या में पधारे सारे पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र वोढ़ाया गया और सम्मानित किया गया। पुरा भवन वन्दे मातरम, भारत माता की जय, जय श्रीराम, हिन्दू राष्ट्र हमारा होगा के नारों से गूँज रहा था। अंत में धन्यवाद ज्ञापन से राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त हुई।



आज के इस कार्यक्रम का अध्यक्षता हिंदू सेना के झारखंड के प्रभारी संजीव आचार्य ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रगुप्त सिंह उपस्थित हुए, संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता ललन चौहान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष एवं हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष , अजीत सिंह उर्फ भीम सिंह ने किया, स्वागत भाषण हिंदू सेना कोल्हान के वरिष्ठ नेता सह भाजमो कदमा मंडल अध्यक्ष डिंपल विश्वास ने दिया। सर्वप्रथम भारत माता की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर, अगरबत्ती दिखाकर, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया तत्पश्चात सभागार की उपस्थिति हिंदू सेना के सभी पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।



बने धरोहर स्वर्ग से सुंदर अरबिन्द वो गीत  सुनाना है , लो संकल्प अब अपने देश को  विश्व गुरु बन जाना है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विकास रजक , स्वप्न राय, मोनू यादव, आकाश तारा, कन्हैया पांडे, अजीत सिंह, विकास शर्मा, संजीत मंडल, तपन प्रधान, रंजीत कुमार, श्याम कुमार शर्मा, आकाश आचार्य, रविंद्र कुमार दास, दिनेश त्रिपाठी , जीतू अग्रवाल, मनोज कुमार, मुकेश कुमार सिंह , रवि सिंह , सागर सिंह, उमेश ठाकुर , कौशलेंद्र कुमार, हरी कृष्णा गॉड, आरती पांडे, रवि शंकर श्रीवास्तव , अरविंद कुमार , संतोष सिंह , रिंटू सिंह , रमेश राय, कृष्ण ओझा, राजू भगत, अनिल कुमार, अभिजीत मलिक, भास्कर चंद्र , रंजीत प्रसाद , मनीष बनर्जी , प्रिंस राय, अरविंद कुमार तिवारी, विजय कुमार चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह , अजय कुमार सिंह , गगन झा, तपन प्रधान, राकेश कुमार शर्मा, उदय यादव , प्रदीप कुमार, उज्जवल सिंह, अशोक कुमार प्रसाद, जितेंद्र प्रमाणिक, सुशांत कुमार, सुशांत कुमार, जितेंद्र महतो , संजीत महतो , सोमनाथ बनर्जी सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित हुए।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template