Jamshedpur (Nagendra) केरला पब्लिक स्कूल , कदमा के प्राइमरी विंग में 26 सितंबर 2025 को ‘वरिष्ठ अभिभावक दिवस’ हर्षौल्लास के साथ मनाया गया , जो एक भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के बाद और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसमें 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ छात्रा द्वारा वरिष्ठ अभिभावकों के महत्वपूर्ण सहयोग पर प्रकाश डालते हुए उनका स्वागत भाषण से किया गया। वरिष्ठ अभिभावकगण के प्रति प्रेम एवं आभार की अभिव्यक्ति मनमोहक गीत एवं नृत्य के माध्यम से की गई।
वहीं मौके पर मुख्यध्यापिका श्रीमती अलमेलु रविशंकर ने वरिष्ठ अभिभावकगण को संबोधित करते हुए, उनकी अमूल्य भूमिका और उनके नि:स्वार्थ प्रेम के महत्व पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में दादा-दादी , नाना नानी के लिए उमंग से भरे मनोरंजक खेल का आयोजन किया गया, जिससे उनकी आँखों में उत्साह की चमक आ गई। छात्रा तृषा शांतिकारी ने अपने भावपूर्ण भाषण में दादा-दादी एवं नाना नानी के प्रति आभार और प्रेम को दर्शाते हुए अपनी गहन भावनाएं व्यक्त की। इन हृदयस्पर्शी यादों को संजोने के प्रयास में पोते-पोतियों के साथ उनके प्यारे दादा-दादी की तस्वीरें ली गईं, जिससे हर किसी को उस यादगार दिनों को फिर से जीने का मौका मिलें । वही दादा-दादी को अपने बचपन की यादों के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिला, जिससे यह कार्यक्रम सभी के लिए एक पुरानी यादों वाली यात्रा बन गई।
केरला पब्लिक स्कूल में यह ‘वरिष्ठ अभिभावक दिवस’ समारोह लोगों के बीच साझा किए गए ज्ञान, प्रेम और पुरानी पीढ़ी के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक माध्यम था , जो हम सभी को पारिवारिक बंधनों के महत्व की याद दिलाती है जो समय की कसौटी पर खरे उतरते हैं।कार्यक्रमका समापन छात्रा अंजली कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से हुआ । यह कार्यक्रम तीन पीढ़ियों के मध्य प्रेम और आदर के गहरे बंधन की एक यादगार मिसाल बन गया । उक्त कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक दो घंटे तक सफलता पूर्वक चला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शर्मिला मुखर्जी उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment