Jamshedpur (Nagendra) दुर्गावाहिनी-मातृशक्ति जमशेदपुर महानगर की बिष्टुपुर तुलसी भवन मे हुई प्रेसवार्ता मे नारी शक्ति ने कहा कि इस नवरात्र मे दुर्गापूजा के डांडिया आयोजन करनेवाले सभी आयोजक गैर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित करे। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष मे कुछ ऐसे मामले जानकारी मे मिली है कि हिंदू लडकियों को निशाना बनाते हुए गैर हिंदू लडके लव जिहाद के षड्यंत्र के तहत ऐसे बड़े आयोजन मे नाम बदलकर शामिल हो जाते है और अश्लील हरकत करते है, जो इस बार बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसलिए दुर्गावाहिनी सभी आयोजको को सनातन धर्म का पालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।
साथ ही सभी दुर्गापूजा समिति के आयोजकों से आग्रह किया कि पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर अंग्रेजी पद्धति से नही कर पंडित द्वारा पूजा पद्धति तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीफल देकर किया जाये। विसर्जन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि अश्लील फिल्मी गाने नही बजे और न ही कोई समिति का सदस्य नशीली चीज का सेवन कर विसर्जन मे शामिल हो। समिति सदस्यों ने आग्रह किया कि नवरात्र, दुर्गा पूजा, काली पूजा, दीपावली और छठ पूजा मे उपयोग मे आने वाली सभी पूजा तथा फल सामग्री हिंदू विक्रेताओं से ही खरीदे. प्रेसवार्ता मे सबिता सिंह विहिप जमशेदपुर उपाध्यक्ष महानगर दुर्गावाहिनी संयोजिका सुधा जौहरी, सह संयोजिका ज्योत्सना सरकार, सह संयोजिका मनुश्री, अर्चना सिंह, मल्लिका प्रमाणिक, प्रियंका शर्मा, बबिता अग्रवाल, मोनिका पुरान, ईशा दास, मीना साहू संग कई दुर्गावाहिनी की बहने उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment