- औरंगजेब की भांति इस मसंद का अहंकार चूर होगा
Upgrade Jharkhand News. क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने 24 सितंबर को नगर में आने वाली श्री गुरु तेग बहादुर शहीदी जागृति यात्रा का शानदार स्वागत स्टेशन चौक में दोपहर दो बजे करने की अपील सिख संगत से की है। कुलबिंदर सिंह के अनुसार गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की राजनीति से परे होकर संगत को सच्चे सिख के रूप में साबित करने का मौका वाहेगुरु जी ने दिया है। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज संगत को दर्शन दीदार आशीर्वाद देने पहुंच रहे हैं। गुरुद्वारा की राजनीति में फिलहाल जो मसंद के तौर पर काम कर रहा है, उसका अहंकार इस तरह चूर होगा जिस तरह से औरंगजेब का हुआ था। पूरे देश को एक रंग, धर्म, मजहब में परिवर्तन करने का सपना देखने वाले औरंगजेब का साम्राज्य तिनके की तरह बिखर गया, इस मसंद का भी यही हाल आने वाले सालों में होना है?
सिख इतिहास में ऐसे कई मसंद आए और गए, जिन्होंने गुरु के इस महान पंथ को अपने तरीके से चलाना चाहा था, आज उनका नाम घृणा के साथ लिया जाता है। कुलबिंदर सिंह ने बताया कि 17 सितंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब बिहार से श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्य भाई सती दास जी, भाई मती दास जी एवं भाई दयाला जी की शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन निकल रहा है। जो भारत के विभिन्न राज्यों के विभिन्न इलाकों से होता हुआ आनंदपुर साहब तख्त श्री केशगढ़ पहुंचेगा और वहां इसका समापन होगा। यह शहीदी नगर कीर्तन जमशेदपुर में 24, 25 एवं 26 सितंबर को रहेगा और फिर रांची के लिए रवाना हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment