Mumbai (Kali Das) वीबी म्यूजिक एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही म्यूजिक वीडियो 'तेरा प्यार है मेरी जिंदगी' की एक गीत की रिकॉर्डिंग पिछले दिनों मुंबई के अशोक होंडा साउंड ऑफ म्यूजिक स्टूडियो में सम्पन्न हुई। गीतकार नफीस आलम के द्वारा लिखे गए इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार वकील बाबू ने और स्वर दिया है सिंगर कुमार विलास सावंत ने।
युवा पीढी के टेस्ट को ध्यान में रखकर बनाई गई इस एल्बम के लिए संगीतकार वकील बाबू ने प्रसिद्ध सैक्सोफोनिस्ट श्यामराज जी से सैक्सोफोन की सेवा ली है, जिससे संगीत और ज्यादा प्रभावशाली बन गया है। उम्मीद की जा रही है कि निश्चिततौर पर यह एल्बम युवा दिलों को धड़कने में कामयाब होगा।
No comments:
Post a Comment