Guwa (Sandeep Gupta) लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार देर शाम को खरना का अनुष्ठान श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर छठव्रती महिलाओं ने दिनभर उपवास रख शाम को सूर्य अस्त होने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर खीर-पूड़ी व गुड़ की खीर का प्रसाद बनाया. तत्पश्चात प्रसाद का वितरण परिवारजनों एवं आस-पड़ोस के लोगों के बीच किया गया.
गुवा, बड़ाजामदा एवं किरीबुरू क्षेत्र में व्रती महिलाओं के घरों में भक्तिमय वातावरण बना रहा. घर-घर छठ के पारंपरिक गीत गूंजते रहे — “कांच ही बांस के बहंगिया...” और “उठ सुगवा भाग जा बलुआ...” जैसे गीतों से पूरा माहौल आस्था से भर गया. महिलाओं ने साफ-सफाई और शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए पूरे रीति-रिवाज से खरना की पूजा की. स्थानीय लोगों ने बताया कि खरना के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का दूसरा पड़ाव पूर्ण हुआ. अब सोमवार को संध्या अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया जाएगा.




























No comments:
Post a Comment