Jamshedpur (Nagendra) छठ घाट पर स्वर्णरेखा नदी के किनारे बिचौलियों द्वारा जमीन घेरने की शिकायत झामुमो नेता उज्ज्वल दास ने प्रशासन से किया है। श्री दास ने कहा कि मानगो गांधी घाट पर कुछ दलाल किस्म के लोग जमीन घेरकर छठ व्रतियों से कुछ पैसा लेकर जगह देने की बात सामने आई है। नदी के किनारे बांस और रस्सी से कई जगह घेरा हुआ यह दृश्य देखा जा सकता है, जबकि जिला प्रशासन की ओर से छठ के नाम पर किसी भी हालत में जमीन नहीं घेरने की सख्त हिदायत दिया गया है। उज्ज्वल दास ने मानगो घाट पर छठ व्रतियों की भीड़ को देखते हुए विशेषकर महिलाओं के लिए शौचालय एवं कपड़ा चेंजिंग रूम बढ़ाने के लिए मांग किया है और चारो तरफ साफ सफाई करने , ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और नदी में अधिक पानी होने के कारण पर्याप्त संख्या में गोताखोर की व्यवस्था करने की भी मांग रखी है।
साथ ही उज्ज्वल दास ने श्रद्धालुओं से अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखने एवं छठ घाट पर पटाखे नहीं छोड़ने की अपील किया है , ताकि कोई अनहोनी घटित नहीं हो सके। उज्ज्वल दास ने छठ के नाम पर जमीन घेरने वाले लोगों से भी इस तरह के हरकत नहीं करने की अपील किया है। इस मौके पर उज्ज्वल दास के साथ अंकित ठाकुर, मनोज यादव, सुनील रजक, तुषार ठाकुर, वाजिब अली, सुरेश पाल, अमन ठाकुर, निखिल सिंह आदि उपस्थित थे।




























No comments:
Post a Comment