Guwa (Sandeep Gupta) गुवा महिला समिति द्वारा संचालित म्यूजिक क्लास की परीक्षा ली गई। यह परीक्षा कोलकाता से आए परीक्षकों के दल ने ली। ज्ञात हो कि महिला समिति लगातार बच्चों को संगीत प्रशिक्षण देकर उनकी कला को निखारने और आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। समिति द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आत्मरक्षा की दिशा में कराटे की भी ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे बच्चे आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें। परीक्षा के अवसर पर कोलकाता से आए परीक्षकों में सुभाजित दत्ता, वंदना डे और स्वागता डे शामिल थे।
वहीं महिला समिति की ओर से महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर, श्वेता सिंहा, जयश्री नंदकोलियर, गीता दास, योगेंद्र त्रिपाठी,तापस दास सहित सभी प्रशिक्षु बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान महिला समिति की सदस्यों ने बताया, "हमारा उद्देश्य सिर्फ संगीत सिखाना नहीं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और संस्कार का संचार करना है।"
No comments:
Post a Comment