- 02.19.11 घंटे में 21.10 किलोमीटर दौड़ पूरी की
Upgrade Jharkhand News. वेदांत ग्रुप की ओर से दिल्ली में रविवार को आयोजित वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन में जमशेदपुर शहर के लिए बड़ा ही फक्र का रहा, जब साकची थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक आनंद मिश्रा ने हाथ मैराथन 21.10 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 19 मिनट 11 सेकंड में पूरी की। उनका औसत प्रति 1 किलोमीटर 6 मिनट 36 सेकंड रहा।
इस मौके पर वेदांत ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं देश के खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया एवं अन्य हस्तियां उपस्थित रहे।अंतर्राष्ट्रीय वर्ग में केन्या के एलेक्स मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग की रेस जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।पिछले साल उपविजेता रहे मटाटा ने 59:50 मिनट का समय लेकर शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली में अपना पहला खिताब आसानी से हासिल कर लिया।
इस बीच महिला वर्ग में रेंगरुक ने संयम का परिचय देते हुए अपने इथियोपियाई प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया और 1:07:20 सेकंड का समय लेकर महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी वर्ग में अभिषेक पाल ने 1:04:17 का समय निकालकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता, जबकि सीमा ने 1:11:23 के समय के साथ महिला वर्ग में जीत हासिल की। पुलिस इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा को उसकी इस सफलता पर विभागीय पदाधिकारी सगे संबंधियों और मित्रों ने बधाई दी है। वह पूर्व में मुंबई कोलकाता एवं अन्य कई मैराथन दौड़ में हिस्सा ले चुके हैं।
No comments:
Post a Comment