- "अपने प्रकल्प के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी से भेंट करने वाले श्री मनोज कुमार जी, रोजगार आयाम प्रमुख" को भी सम्मानित किया गया
Upgrade Jharkhand News. स्थानीय तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पूर्वी सिंहभूम जिला की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह ने की।बैठक मुख्य रूप से दो सत्र में हुई। इस बैठक का संचालन सह सचिव श्री रोहित ने किया। मंच पर प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती एंजेल उपाध्याय जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रभु, जिला अध्यक्ष श्री पप्पू एवं जिला सह-सचिव श्री रोहित उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ ग्राहक गीत से हुआ, जिसे श्रीमती वंदना जी ने प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत संगठन मंत्र का वाचन श्री अंकेश द्वारा किया गया। प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल जी के दिवंगत पति स्व. ओम प्रकाश लाल के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। परिचय सत्र श्रीमती प्रीति सिंह द्वारा संपन्न हुआ।तत्पश्चात मनोज कुमार, प्रांत रोजगार सृजन आयाम प्रमुख, का जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह के द्वारा स्वागत किया गया। उनका यह स्वागत विशेष रूप से इसलिए किया गया क्योंकि उनका प्रकल्प “Surdip Natural Fishing and Eco Tourism”देशभर की चयनित परियोजनाओं में शामिल हुआ है तथा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ आयोजित परिचर्चा में सहभाग का अवसर मिला। यह झारखंड प्रांत एवं संगठन दोनों के लिए गर्व का विषय है।सम्मान के उपरांत मनोज जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया।सितंबर माह के कार्य की समीक्षा प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती ऐंजिल जी के द्वारा की गई।
इसके पश्चात प्रांत संगठन मंत्री श्री प्रभु द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी एवं योजना प्रस्तुत की गई।आगामी ग्राहक परिचय वर्ग की तैयारी पर भी चर्चा हुई।प्रत्येक माह न्यूनतम दो ज्ञापन एवं एक RTI आवेदन दाखिल करने को कहा।जिले में मासिक बैठक का नियमित आयोजन होने और सभी खंडों तक संगठन का विस्तार सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।आगामी प्रांत अभ्यास वर्ग में जिले की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो ऐसी अपेक्षा की।उन्होंने बताया कि ग्राहक जागरण पखवाड़ा दिनांक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
द्वितीय सत्र में मंच पर प्रांत अध्यक्ष डॉ कल्याणी जी, क्षेत्र संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी,जिला अध्यक्ष श्री पप्पू जी एवं जिला सचिव शंभू जयसवाल उपस्थित रहे। शिवाजी क्रांति, क्षेत्र संगठन मंत्री ने “जिला कार्यकारिणी का स्वरूप एवं कार्य पद्धति” पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।प्रांत अध्यक्ष डॉ. कल्याणी कबीर जी ने अपने आशीर्वचन में संगठन की दिशा और कार्यप्रणाली पर प्रेरक उद्बोधन दिया। अंत में श्रीमती विजयलक्ष्मी जी द्वारा शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।बैठक में मुख्य रूप से प्रांत पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ अनीता,प्रांत महिला जागरण आयाम प्रमुख श्रीमती रूबी लाल जी,जिला से उपाध्यक्ष डी पी शुक्ला जी, सचिव शंभू जयसवाल,सह सचिव श्री रोहित,पर्यावरण आयाम सह प्रमुख श्रीमती वंदनाजी, महिला जागरण आयाम प्रमुख श्रीमती प्रीति जी, सह प्रमुख श्रीमती विजयलक्ष्मी जी, विधि आयाम प्रमुख श्री सुनीश, प्रचार आयाम प्रमुख श्री अंकेश,सह प्रमुख श्री शेखर वेंकटेश, कार्यकारिणी सदस्य श्री विवेकानंद, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती योगिता नायडू एवं पोटका खंड संयोजक जयदेव मंडल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment