Guwa (Sandeep Gupta) गुवा रेलवे के सेल साइडिंग में शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए। यह घटना रात लगभग साढ़े नौ बजे की है, जब साइडिंग से मालगाड़ी को मुख्य रेलमार्ग की ओर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान साइडिंग परिसर में ट्रेन के बीच के चार डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही डांगवापोसी से राहत व मरम्मती दल (रिलिफ ट्रेन) गुवा पहुंचा और तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गया। देर रात तक रेलवे कर्मी लगातार प्रयास करते रहे।
कई घंटों की मशक्कत के बाद बेपटरी डिब्बों को पटरी से हटाकर ट्रैक को साफ किया गया। इसके बाद सेल साइडिंग से ट्रेनों का परिचालन फिर से सामान्य हो सका। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डांगवापोसी–गुवा रेलखंड में मालगाड़ियों के बेपटरी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे रेल प्रशासन की चिंता गहराई है। रेलवे प्रशासन इस खंड को शून्य दुर्घटना क्षेत्र बनाने का दावा तो करता है, लेकिन बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के कारणों की जांच के लिए विभागीय जांच टीम गठित की गई है।



























No comments:
Post a Comment